नगर समेत 14 बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय से अंक पत्रों के सत्यापन का काम और उनक
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय से अंक पत्रों के सत्यापन का काम और उनकी सूची न दे पाने के आरोप में बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी के लिए जमा किए गए शैक्षिक प्रमाण पत्रों में धांधली के चलते शासन ने सत्यापन सूची मांगी थी। बीएसए ने शासनादेश के अनुपालन में ब्लाक का पूरा लेखा जोखा खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) को देने को कहा था। संपूर्णानंद विश्व विद्यालय से सत्यापन का लेखाजोखा बीईओ द्वारा नहीं दिया गया है। बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि 13 ब्लाक एवं नगर शिक्षा क्षेत्र के बीईओ सहित सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने की संस्तुति का पत्र अपर शिक्षा निदेशक को लिखा गया है। इन बीईओ द्वारा शासनादेश के अनुपालन में आपेक्षिक सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इसके पूर्व भी कार्यवाही एवं चेतावनी पत्र दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ है।