उन्नाव : साथी की मौत पर लामबंद हुए शिक्षक, अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध तेज कर दिया
अमर उजाला ब्यूरो, उन्नाव । अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध तेज कर दिया है। लखनऊ में पुलिस के लाठीचार्ज में एक शिक्षक की मौत के साथ ही कई के गंभीर रूप से जख्मी होने से नाराज शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला। मृतक परिवार को एक करोड़ मुआवजे के साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक शुक्रवार को निराला पार्क में हुई। इसमें कुशीनगर जिले के मृत शिक्षक रामशीष को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। यहां से सैकड़ों शिक्षक बीएसए कार्यालय और फिर पैदल मार्च करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सीएम को प्रेषित ज्ञापन डीएम को दिया। ज्ञापन में मृतक शिक्षक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
देर शाम शिक्षकों ने शास्त्री पार्क तिराहे पर कैंडल जलाकर मृतक शिक्षक को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शिक्षक नेता राघवेंद्र सिंह, अटेवा मंच जिलाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य, अभिषेक दीक्षित, अनुपम मिश्र, कर्मवीर प्रताप सिंह, अशोक सिंह, तौसीफ अली, प्रेम द्विवेदी, प्रमोद कुमार मिश्र, अखिलेश चंद्र शुक्ल, अजय कुमार बाजपेई, सुमंत राजनी वर्मा मौजूद रहे।