शिक्षा से खिलवाड़ में निलंबन की सिफारिश
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शमसाबाद के प्राथमिक विद्यालय अजीजाबाद में बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। विद्यालय से अनुपस्थित रहने और बाद में हस्ताक्षर कर लेने व अन्य गड़बड़ियों में प्रधानाध्यापिका शालिनी को निलंबित किए जाने की सिफारिश की गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बीएसए को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि निरीक्षण दिवस पर हेडमास्टर गैरहाजिर मिलीं। नवंबर में भी चार दिन बिना अवकाश गैरहाजिर रही थीं। 126 में 16 बच्चे ही मौजूद मिले। बच्चों ने काफी समय से दूध-फल न मिलने की शिकायत की। 70 हजार ग्रांट के बावजूद शौचालय निर्माण पूर्ण नहीं हुआ। टाट-फट्टी भी नहीं है। बीईओ ने बताया कि निलंबन के साथ ही तबादले की भी सिफारिश की गई।
बीईओ का इलाहाबाद तबादला
कमालगंज के खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल का तबादला इलाहाबाद के लिए हो गया। नगर शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा को कमालगंज बीईओ का चार्ज बीएसए ने दिया है। वर्मा ने बुधवार को चार्ज संभाल लिया।