अच्छी पढ़ाई से ही सुधरेगी स्कूल की दशा : बीएसए
बलरामपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार में आयोजित शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमेश यादव ने शिक्षकों से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में गुण होते हुए भी निजी विद्यालय हमसे आगे क्यों? इस पर गंभीर रूप से चिंतन करने की जरूरत है। परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक स्तर को उठाने के लिए तमाम असरकारी संगठन व विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके गुणवत्ता में कमी रहना उचित नहीं है। बीएसए ने प्रश्न किया कि परिषदीय विद्यालयों में कोई अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे में क्यूं पढ़ाएगा। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के मौजूद शिक्षकों से बीएसए ने कहा कि 182 स्कूलों को मैने देखा हमारे बच्चों को लिखना नहीं आता, आंगनबाड़ी के सहारे रहोगे तो दुर्दशा और होगी। बच्चों के साथ समसामयिक विषयों पर चर्चा करें, समाचार पत्र पढ़कर जिले व देश में घटने वाली घटनाओं को बताएं। इस तरह से निरंतर प्रयास से सुधार संभव होगा। कार्यक्रम में जिला निर्माण समन्वयक एनके सिंह, खंड शिक्षाधिकारी अनिल मिश्र, तुलसीराम, आलोक श्रीवास्तव, जयप्रकाश सैनी, अमित त्रिपाठी, नीरज पाडेय, रमेंद्र मोहन वर्मा आदि मौजूद रहे।
सर आपका प्रश्न अच्छा है लेकिन क्या यदि निजी विद्यालयों मेंं केवल एक या दो अध्यापक पढाएं एमडीएम बनवायें पेपर वर्क करें झाडू़ लगाएं शौचालय साफ करायें रंगाई पुताई करें जनगणना करायें बालगणना करें दूध और फल बांटें प्रधान जी का ध्यान रखें हर महीने मीटिंग करे । क्या तब निजी विद्यालय ऐसा काम कर पाएंगे ????
जवाब देंहटाएं