रायबरेली : विधान परिषद की विलंबन समिति की बैठक में बीएसए गुरुशरण ¨सह निरंजन ने सभापति व सदस्यों के सामने मांगनी पड़ी माफी
रायबरेरली : विधान परिषद की विलंबन समिति की बैठक में बीएसए गुरुशरण ¨सह निरंजन ने सभापति व सदस्यों के सामने माफी मांगनी पड़ी। क्योंकि बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के पूर्व डायरेक्टर व इलाहाबाद से एमएलसी डॉ वासुदेव यादव के फोन करने के बाद भी बीएसए ने फोन नहीं उठाया और न ही कॉल बैक की।
विकास भवन में बने महात्मा गांधी सभागार में विधान परिषद की विलंबन समिति की बैठक चल रही थी। जिसमें सभापति/एमएलसी दिनेश प्रताप ¨सह ने विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समिति के सदस्य, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के पूर्व डायरेक्टर व एमएलसी इलाहाबाद डॉ वासुदेव ने जब कहा कि बीएसए गुरुशरण ¨सह निरंजन अपना सीयूजी नंबर कई कॉल करने के बाद भी नहीं उठाते है। जब वे ऐसा अफसरों के साथ कर सकते है तो जिले के शिक्षकों के साथ उनका कैसा व्यवहार होगा। ऐसे में जनहित संबंधित सेवाओं और मृतक आश्रित की समस्याओं का निस्तारण कैसे होगा।
सभापति/एमएलसी दिनेश प्रताप ¨सह ने बताया कि सदस्य डॉ वासुदेव यादव ने समस्या निस्तारण के लिए बीएसए को फोन किया था, लेकिन बीएसए गुरुशरण ¨सह निरंजन ने फोन नहीं उठाया। बीएसए द्वारा माफी मांगने पर उन्हें माफ कर कार्यशैली में सुधार करने की बात कही है। इस दौरान डीएम, जिलास्तरीय अफसर व अन्य सदस्य मौजूद रहे।