आगरा : जांच अधिकारी बनकर पहुंचा सहायक अध्यापक गिरफ्तार, रिश्वत लेने में जेल गए सहायक अध्यापक भूप सिंह से केस वापसी का दबाव बनाने आया था।
अमर उजाला ब्यूरो आगरा : गुवरौठ के प्राथमिक विद्यालय में जांच अधिकारी बनकर मुआयना करने पहुंचे इसौली के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक बिहारी लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी धुनाई कर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया था। उसके खिलाफ गुवरौठ के सहायक अध्यापक शैलेंद्र ने धमकी देने का केस दर्ज कराया। शैलेंद्र का आरोप है कि वह रिश्वत लेने में जेल गए सहायक अध्यापक भूप सिंह से केस वापसी का दबाव बनाने आया था।
बीआरसी पर बिल बाबू का काम देखने वाले सहायक अध्यापक भूप सिंह मौर्य को शैलेंद्र की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने बुधवार को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उधर गुवरौठ के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह दो युवक पहुंचे।
उन्होंने खुद को बीएसए द्वारा नामित अधिकारी बताया और मुआयना करने लगे। शक होने पर वहां पर मौजूद लोगों ने उनकी धुनाई कर डाली। इस बीच एक भाग निकला। दूसरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम बिहारी लाल है।
वह इसौली के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है। उधर शैलेंद्र ने उसके खिलाफ धमकी देने की तहरीर दी। इसमें कहा गया है कि वह भूप सिंह से केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। थाना प्रभारी फतेहाबाद ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ आए युवक की तलाश की जा रही है। उधर लोगों ने बताया कि इन दोनों ने दफ्तर में मुआयना किया। जब उनकी पिटाई की जाने लगी तो खुद को मीडिया से जुड़ा बताने लगे लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी पोल खुल गई।