महराजगंज : बिना हाथ धुले कभी न करें भोजन, जिला समन्वयक कल्पना शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता के जरिए ही हम बीमारियों को भगा सकते हैं दूर ।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: घुघली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चुअनी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्वच्छता की जानकारी दी गई।
जिला समन्वयक कल्पना शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता के जरिए ही हम बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। खुले में शौच न जाएं। जगह-जगह गंदगी के कारण बीमारियां फैलती हैं। शौच जाने के बाद तथा भोजन करने से पहले हाथ को राखी या साबुन से जरूर धुलें। गंदे हाथ से भोजन करने के कारण पेट की कई बीमारियां हो जाती हैं। गांव में आस-पास सफाई रखें। कहा कि गांव के नब्बे फीसदी घरों में शौचालय की सुविधा है, इसका सदुपयोग करें। इस दौरान जिला समन्वयक मनोज प्रतापति, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश कुमार चतुर्वेदी ने घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। ग्रामीणों ने गांव को ओडीएफ बनाने का संकल्प लिया।