परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मचाया धमाल
भदोही : स्कूल चलो अभियान एवं नियमित विद्यालय उपस्थिति अभियान के तहत बुधवार को नगर के स्टेशन रोड़ स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक पत्नी सीमा बेग व विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनीता यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोही, कम्पोजिट विद्यालय मामदेवपुर, प्राथमिक विद्यालय अयोध्यापुरी, चकसैफ घमहापुर रेवड़ापरसपुर पीरखांपुर, ठकुरा, कटरा, काशीपुर, भदोही, कुशियरा, मर्यादपट्टी व बाजार सलावत खां के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। सर्वप्रथम नाजिया सौम्या व साधना ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। वैष्णवी व नंदनी ने कविता प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवानी यादव ने फिल्मी धुन पर डांस कर खूब धमाल मचाया और तालियां बटोरीं। शाहिना बानो व साहिबा आदि ने देश रंगीला, रंगीला देश मेरा रंगीला पर ग्रुप डांस की तो सभी बच्चे झूम उठे। छात्र रविकुमार ने यह देश वीर जवानों का प्रस्तुत किया। बच्चों ने सरकारी विद्यालयों में चलने वाली नि:शुल्क योजनाओं पर बनाए गए कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में 90 फीसदी कक्षा में उपस्थित रहने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। अंत में शिक्षक गुलाम साबिर ने बीएसए रजनीश श्रीवास्तव के नाम पर लिखा दोहा भेंट किया।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खां, अलका गुप्ता, ध्रुवजी त्रिपाठी, आनन्द यादव, तहसीन, मुजीब इमरान, हसन समीर, सन्नो देवी, एखलाक अहमद, अमिनुल हफीज, रुखसाना बानो, सरिता यादव, संजय प्रजापति आदि रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक बालगोविन्द यादव ने संचालन राजीव श्रीवास्तव व विनोद कुमार ¨सह ने संयुक्त रुप से किया। खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव व एबीएसए जंग बहादुर यादव ने अभार जताया।