मिड-डे-मील न बनने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन
इटहा(बहराइच): सरकार की ओर से विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए नियमित निगरानी कराई जा रही है। इसके बाद भी शिवपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबापुरवा मोगरिहा में एक माह से मिड-डे मील नहीं बना है। छात्र रोज आते हैं और भूखे ही लौट रहे हैं। व्यवस्था में जब सुधार नहीं हुआ तो शुक्रवार को उनका सब्र टूट गया और एकजुट होकर विद्यालय के सामने प्रदर्शन कर मिड-डे मील बनवाए जाने की मांग की। ग्राम प्रधान व विद्यालय के शिक्षक मिड-डे मील न बनने के लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
विद्यालय में तकरीबन 107 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय में तीन शिक्षकों की तैनाती है। विद्यालय में तकरीबन एक महीने से मिड डे मील नहीं बना है। छात्र हर दिन विद्यालय आते हैं कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ भोजन भी मिलेगा। पर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते छात्र छात्राओं को विद्यालय से मायूस होकर ही लौटना पड़ता है। छात्र शिवम, मुकेश, सतीश, अशोक, कुलदीप कहते हैं कि मिड-डे मील न बनने से यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं को विद्यालय से भूखे ही घर वापस लौटना पड़ता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम चंदर मौर्या मिड डे मील न बनने की वजह विद्यालय के अध्यापकों को बता रहे हैं जबकि प्रधान शिक्षक मुहम्मद शरीफ ग्राम प्रधान पर मिड डे मील बनाने की जिम्मेदारी होने का आरोप लगा रहे हैं। बीईओ शिवपुर शमशेर ¨सह ने बताया कि विद्यालय में मिड डे मील न बनने की शिकायत मिली है। ग्राम प्रधान व विद्यालय के प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।