एमडीएम में लापरवाही, प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति
बदायूं : म्याऊं के खंड शिक्षा अधिकारी परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय गौतरा
बदायूं : म्याऊं के खंड शिक्षा अधिकारी परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय गौतरा पट्टी में बिना सूचना के गैरहाजिर मिलीं। यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक जया उपाध्याय दो दिन से अनुपस्थित मिलीं, गौतरा प्रथम प्राथमिक विद्यालय में पूनम देवी बिना सूचना के गैरहाजिर मिलीं। लभारी के प्राथमिक विद्यालय में उमेश ¨सह बिना सूचना के अनुपस्थित, अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन व अनुदेशक को मानदेय काटने व रिठिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पुताई न कराने पर पूर्व इंचार्ज प्रधानाध्यापक आबिद अली का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है। रिठिया के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवेंद्र कुमार पाठक के नियमित न आने व एमडीएम का संचालन न होने पर उनके निलंबन व शिक्षक भूदेव के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है। लाभारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीप शिखा का तीन दिन का वेतन काटने व नियमित न आने वाली अनुदेशक अर्चना शर्मा का मानदेय रोकने की संस्तुति की गई है। प्राथमिक विद्यालय रोड़ा के निरीक्षण के समय वह बंद मिला, जिसपर प्रधानाध्यापक राकेश बाबू मिश्रा का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने की संस्तुति की है।
निरीक्षण में एडी बेसिक को सबकुछ ठीक मिला
जासं, बदायूं : सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक शशि देवी शर्मा शनिवार को बदायूं पहुंचीं और परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। विकास क्षेत्र उझानी के प्राथमिक विद्यालय मौजमपुर में छात्र-छात्राएं मध्यान्ह भोजन खाते मिले। शहर के मोहल्ला सोथा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी ऐसी ही स्थिति नजर आई। मध्यान्ह भोजन खाते हुए बच्चे इधर-उधर भागते मिले। विद्यालयों में चहल-पहल मिली। लाला लाजपत राय परिषदीय विद्यालय में एक ही शिक्षक की तैनाती पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्यालयों में सुधार का निर्देश दिया है।