कानपुर : बेसिक स्कूलों के छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे आईआईटी प्रोफेसर
घाटमपुर, हिन्दुस्तान संवाद । शक्ति डिग्री कॉलेज द्वारा गोद लिए गांव सांखाहारी के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मार्ग दर्शन करेंगे। कॉलेज के तत्वावधान में सोमवार को स्कूलों में प्रोफेसरों ने छात्रों की क्लास लगाई और उन्हें कई अहम जानकारियां दीं।
स्कूल पहुंचे आईआईटी के प्रो.एचसी वर्मा सहित अन्य तीन प्रोफेसरों ने छात्रों को बेसिक शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए स्थापित संस्था शिक्षा सोपान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को वस्तुओं के माध्यम से विज्ञान को सरल बनाने की जानकारियां दीं। संस्था के को-आर्डिनेटर अमित बाजपेई व अनुराग कुमार ने भी बच्चों को शिक्षा व विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कॉलेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने सभी छात्रों को स्कूल बैग भेंट किए।