लखीमपुर-खीरी : शीतलहर के चलते कक्षा आठ तक स्कूल चार तक बन्द, सरकारी स्कूलों के साथ ही आईसीएसई, सीबीएसई सहित अन्य सभी निजी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा
लखीमपुर-खीरी। सर्दी और बढ़ रही शीतलहरी को देखते हुए डीएम आकाशदीप के निर्देश पर कक्षा आठ तक के स्कूलों में चार जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। सरकारी स्कूलों के साथ ही आईसीएसई, सीबीएसई सहित अन्य सभी निजी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा।
परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक स्कूलों को जाएंगे। शुक्रवार को दोपहर तक पूरा जिले पर कोहरे की चादर ढकी रही। दोपहर बाद गुनगुनी धूप निकलने से राहत महसूस हुई।बीएसए संजय शुक्ल ने बताया कि सर्दी और शीतलहर के कारण कक्षा आठ तक के बच्चों की छुट्टी चार जनवरी तक के लिए कर दी गई है। उन्होंने बताया कि डीएम आकाशदीप के निर्देश पर यह छुट्टियां की गई हैं।
बीएसए ने बताया कि 31 दिसम्बर को सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक स्कूल जाएंगे। मासिक सूचनाएं भेजने के साथ ही अन्य काम निपटाएंगे। बीएसए ने बताया कि यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर शुक्रवार की दोपहर बारह बजे तक कोहरे की चादर तनी रही। इसके बाद धूप निकलने से सर्दी से कुछ राहत मिली। रात में कोहरा और सर्द हवाओं के चलने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।