मेरठ : लाठीचार्ज में टीचर की मौत पर भड़के शिक्षक संगठन, दोषी पुलिस क र्मियों पर कार्रवाई के साथ मृतक आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ अन्य सुविधाएं देने की मांग की
मेरठ। लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज से एक शिक्षक की मौत पर शिक्षक संगठनों में उबाल आ गया। दो संगठनों ने कलक्ट्रेट में अलग-अलग प्रदर्शन किया। दोषी पुलिस क र्मियों पर कार्रवाई के साथ मृतक आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ अन्य सुविधाएं देने की मांग की।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले काफी शिक्षक क मिश्नरी पार्क से कलक्ट्रेट पहुंचे। जोरदार नारेबाजी करते हुए शिक्षक की मौत पर गुस्से का इजहार किया। उनका कहना था कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दी। जिससे गांधी स्मारक इंटर कॉलेज कुशीनगर के अध्यापक रामआसरे की मौत हो गई। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही मृत शिक्षक के आश्रितों को एक करोड़ रुपये मुआवजा, अश्रित को नौकरी के अलावा परिवारिक पेंशन, सामूहिक बीमा व अन्य सुविधाओं के लिए फौरन का कार्रवाई अमल में लाई जाए। बिजेंद्र ध्यानी, डॉ उमेश त्यागी, राजवीर सिंह राठी, विजेंद्र कुमार गुप्ता, मुकेश त्यागी, सुभाष चंद की तरफ से डीएम के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की गई।
उधर, उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक (जू. हा. स्कूल) शिक्षक संघ के सदस्य शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहे और सुबह को बीएसए कार्यालय पर एकत्र हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए डीएम दफ्तर पर पहुंचे। इस बीच जबरदस्त गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शिक्षक की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो शिक्षक उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। डीएम को ज्ञापन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार शर्मा, रामसिंह आदि मौजूद रहे।
मृतक आश्रित को एक करोड़ रुपये दिए जाएं
मेरठ। क मिश्नरी पार्क में हुईअटेवा पेंशन बचाओ मंच की सभा में शिक्षक की मौत पर रोष प्रकट किया गया। मृतक आश्रित के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की गई। संचालन विकास चौधरी ने किया। डॉ सुधीर कुमार शर्मा, प्रवीन भास्कर, पल्लव गुप्ता, हरीश कुमार, मुनीराम यादव, अरविंद, प्रदीप कुमार, अरविंद पाराशर, प्रशांत गुप्ता, स्ऋुरेंद्र, सचिन, राजकुमार गुप्ता उपस्थित रहे।