शामली : दो बीटीसी प्रशिक्षुआें की हालत बिगड़ी, मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर उन्हें जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया।
शामली : बीटीसी प्रशिक्षुओं के आमरण अनशन के दूसरे दिन दो प्रशिक्षुओं की हालात बिगड़ गई। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर उन्हें जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया।
बुधवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं की मांगों के संबंध में कलक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर बीटीसी प्रशिक्षुओं का आमरण अनशन दूसरे दिन भी चला। दो प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ जाने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
प्रशिक्षु आजाद चौहान और अनुज कुमार को सीएचसी में भर्ती कराया गया। अनशन स्थल पर पहुंचे एसडीएम एमपी सिंह ने प्रशिक्षुओं की मांगें पूरी कराने का आश्वासन दिया और जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
एसडीएम सदर महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षुओं की नई नियुक्ति एवं वरिष्ठ शिक्षकों की प्रोन्नति के संबंध में बुधवार को कलक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें डायट प्राचार्य मुजफ्फरनगर, बीएसए शामली, बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन कुमार मलिक, सचिव बादल मलिक को बुलाकर सभी से विचार विमर्श किया जाएगा।