सहारनपुर : फर्जीवाड़े में पांच शिक्षक निलंबित, विभाग द्वारा शिक्षकों से जवाब तलब करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । सहारनपुर जनपद के परिषदीय विद्यालयों के पांच शिक्षक कार्य में लापरवाही बरतने के साथ फर्जीवाड़े में लिप्त पाये गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पांचों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बता दें कि हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय रुपड़ी गुर्जर में पाया गया कि सहायक अध्यापक मोहर सिंह और जमुना सिंह द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कोई रुचि नहीं ली गई। उक्त शिक्षकों ने 28 अक्तूबर की उपस्थिति 27 अक्तूबर को ही अंकित कर दी थी।
विभाग द्वारा दोनों शिक्षकों से जवाब तलब करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। दोनों को उपस्थिति पंजिका में अग्रिम हस्ताक्षर करने, अनुशासनहीनता एवं विभागीय एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता का दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय कमेशपुर के सहायक अध्यापक राकेश कुमार को अनुशासनहीनता, विभागीय एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, शासकीय धन के दुरुपयोग का दोषी पाये जाने के कारण निलंबित किया गया।
उक्त शिक्षक के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर अंकित थे, लेकिन शिक्षक स्कूल से गायब मिला।उच्च प्राथमिक विद्यालय रुपड़ी गुर्जर के प्रधानाध्यापक विजय पाल को भी अनुशासनहीनता, विभागीय एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, शासकीय धन के दुरुपयोग का दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर के सहायक अध्यापक अनुराग राणा को महिला शिक्षिका से अश्लीला वार्ता करने, स्कूल समय में नशे का सेवन करने, स्कूल का माहौल खराब करने और कई बार समझाने के बाद भी सुधार न करने पर निलंबित किया गया।