महराजगंज : हक के लिए डीएम दफ्तर पर गरजे शिक्षामित्र, शिक्षामित्रों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर असमायोजित शिक्षामित्र बुधवार को दूसरे दिन भी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे रहे। शिक्षामित्रों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रों का मानदेय जब तक बढ़ाकर 30 हजार रुपये नहीं हो जाता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
असमायोजित शिक्षामित्र खुद को कमजोर न समङों। समायोजित शिक्षामित्र इस आंदोलन में शामिल होकर इन्हें ताकत प्रदान करने का कार्य करेंगे। मिठौरा ब्लाक अध्यक्ष प्रेम किशन निषाद ने कहा कि अगर समय से हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो हम सभी समायोजित शिक्षामित्र विद्यालय बंद करने के लिए बाध्य होंगे। परतावल ब्लाक अध्यक्ष र¨वद्र यादव ने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रों के इस अनिश्चितकालीन धरने को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार को समान कार्य के लिए समान वेतन देना चाहिए।
आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन न होने तक मानदेय 30 हजार रुपये किया जाए। इस दौरान सदर ब्लाक के दिलीप श्रीवास्तव, आनंद सिंह, समसुलजोहा खान, सुनीत वर्मा, सविता सिंह, विद्या मौर्य, गीता देवी, सोनकिरन शर्मा, रूकमणि देवी, मंशा देवी, सीमा देवी, जय प्रकाश कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में समायोजित तथा असमायोजित शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर असमायोजित शिक्षामित्र बुधवार को दूसरे दिन भी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे रहे। शिक्षामित्रों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रों का मानदेय जब तक बढ़ाकर 30 हजार रुपये नहीं हो जाता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
असमायोजित शिक्षामित्र खुद को कमजोर न समङों। समायोजित शिक्षामित्र इस आंदोलन में शामिल होकर इन्हें ताकत प्रदान करने का कार्य करेंगे। मिठौरा ब्लाक अध्यक्ष प्रेम किशन निषाद ने कहा कि अगर समय से हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो हम सभी समायोजित शिक्षामित्र विद्यालय बंद करने के लिए बाध्य होंगे। परतावल ब्लाक अध्यक्ष र¨वद्र यादव ने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रों के इस अनिश्चितकालीन धरने को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार को समान कार्य के लिए समान वेतन देना चाहिए।
आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन न होने तक मानदेय 30 हजार रुपये किया जाए। इस दौरान सदर ब्लाक के दिलीप श्रीवास्तव, आनंद सिंह, समसुलजोहा खान, सुनीत वर्मा, सविता सिंह, विद्या मौर्य, गीता देवी, सोनकिरन शर्मा, रूकमणि देवी, मंशा देवी, सीमा देवी, जय प्रकाश कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में समायोजित तथा असमायोजित शिक्षामित्र उपस्थित रहे।