महराजगंज : शिक्षक का शव पहुंचते ही गांव में मातम, पत्नी बेहोश, शव से लिपट कर रोती रही पत्नी और बहनें, पिता का बुरा हाल, चार साल के जुड़वा बेटा-बेटी श्रेय व दिव्या पिता को जगाते रहे, शिक्षक पर पुलिस बर्बरता की चहुंओर निंदा,जगह-जगह आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
🔴 जगह-जगह आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
🌕 विशिष्ट बीटीसी संघ आज डीएम को सौंपेगा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, घुघली, महराजगंज : लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए शिक्षक रामअशीष सिंह का शव गुरुवार दोपहर बाद पिपरिया करजहां स्थित उनके आवास पहुंचा तो सभी रो पड़े। प}ी और चारो बहनें शव से लिपट गईं तो चार साल के जुड़वा बेटा-बेटी पिता को जगाने लगे। रोते-बिलखते परिवार को चुप कराने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी। प}ी बार-बार बेहोश होती रहीं।
रामअशीष की मां चानमती देवी की चार साल पहले मौत हो गई थी। बीमार पिता, शादी योग्य बहनों की पूरी जिम्मेदारी रामअशीष पर ही थी। वह तीन बहनों शकुंतला, संध्या व अनीता की शादी कर चुके थे। सबसे छोटी बहन अंजू सिंह की ही शादी बाकी थी। वह बहन की शादी काफी धूमधाम से करना चाहते थे। उनकी मौत के बाद सभी सकते में हैं।
शव से लिपट कर रो रही प}ी ममता उर्फ रुचि सिंह और चार बहनों को गांव की महिलाएं ढांढस बंधा रही थीं। रोते-रोते रुचि सिंह बेहोश हो गईं। पिता को लेटा देख चार साल के श्रेय व दिव्या भी घर से बाहर आ गए और उन्हें जगाने लगे। बेटा बोला, पापा कब तक सोते रहेंगे उठ जाइए, मम्मी को चुप कराइए लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दोनों बच्चे भी रोने लगे। यह देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव की बुजुर्ग महिलाएं शव से लिपट कर विलाप कर रही पत्नी ममता उर्फ रुचि सिंह संग चारों बहनों को ढांढस बंधाने में लगी रहीं। रोते-रोते पत्नी रुचि सिंह अचेत हो गईं।
शिक्षकों ने की शोकसभा:
परतावल, महराजगंज : स्थानीय पंचायत इंटर कालेज में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ में चल रहे धरना प्रदर्शन में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में शिक्षक रामअशीष सिंह की मौत पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, सूर्यकान्त त्रिपाठी, विनय सिंह यादव,रीता यादव, दीपंकर पांडेय, रमेश चन्द्र, राजेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार, दीनानाथ, अजय पासवान, दिलीप गुप्ता, विजय कुमार, देवेन्द्र पाण्डेय, अंशुमान त्रिपाठी, जयहिन्द पांडेय, अजय कुमार, धर्मात्मा पांडेय, विजय कुमार सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।रोते-बिलखते परिजन संग अचेत पत्नी।
⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫
जागणजागरण संवाददाता, महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे शिक्षक एवं कर्मचारियों के ऊपर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज में शिक्षक रामआशीष सिंह की हुई मौत से पूरा शिक्षक समुदाय गहरे सदमे में है। मौत की सूचना मिलते ही शिक्षकों में रोष व्याप्त है। अधिकतर शिक्षण संस्थानों में शोकसभा कर अवकाश कर दिया गया।
गुरुवार को जिले भर में शोकसभा आयोजित कर शिक्षक को श्रद्धांजलि दी गई। आल इंडिया टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिला मुख्यालय पर किया गया। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक श्रवण चौरसिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते शिक्षक की मौत हो गई।
महराजगंज इंटर कालेज में समस्त शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर शिक्षक को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद घटना की निंदा की गई। शोक सभा में प्रधानाचार्य राजेश कुमार, गोरखनाथ भारती, शशिभूषण, आदित्य प्रताप सिंह, गणोश शुक्ल, आलोक चंद मिश्र, वेदप्रकाश पटेल, विपिन चंद, श्यामा, निखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षक की मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। भिटौली स्थित शिव जपत सिंह जनता इंटर कालेज में प्रधानाचार्य ब्यासमुनि सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित किया गया। इसके बाद विद्यालय में छुट़टी कर दिया गया। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, जन जाति माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में डा. अंबेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष गामा प्रसाद की शोक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर सुदामा प्रसाद, उमेश चंद, सत्यनारायण, गोरख प्रसाद, संजय रंजन आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेशीय शिक्षक माध्यमिक शिक्षक संघ ने कार्यालय पर संजय मिश्र की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर शिक्षक को श्रद्धांजलि दी। इस मौके शैलेश शर्मा, वीरेद्र यादव, बलराम निगम, दिलीप विश्वकर्मा शशिकेश तिवारी, अंबरीश शुक्ल आदि मौजूद रहे।
स्थानीय जीएसवीएस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान कामाख्या जायसवाल, डा. नवीन श्रीवास्तव, सभाजीत, राजेश कुमार, अमरेंद्र शर्मा, दीपचंद त्रिपाठी, विजय बहादुर शर्मा, अखिलेश्वर राव, अजय कुमार, जय कुमार, अमर सिंह, विजय पासवान, राजेश मिश्र आदि मौजूद रहे।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने भी शोक सभा कर शिक्षक को श्रद्धांजलि दी। इस मौके जिलामंत्री गोपाल पासवान, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। विशिष्ट बीटीसी संघ घटना को लेकर आंदोलित है। जिलाध्यक्ष डा. गिरींद्रनाथ ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई के लिए 9 दिसंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।