बीएसए के खिलाफ शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बीएसए के निरीक्षण में कुरारा ब्लाक के सिकरोढ़ी गांव के जूनियर स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक गैरहाजिर मिले थे। बीएसए ने उन्हे निलंबित कर दिया। बीएसए की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर शिक्षक संघ ने नाराजगी जाहिर की। संघ ने कहा कि अगर शिक्षकों का उत्पीड़न होता रहा तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति की शिकायत करते हुए बताया कि कुरारा ब्लाक के सिकरोढ़ी गांव में जूनियर स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक अवधेश तिवारी एक दिसंबर व दो दिसंबर को अवकाश पर थे। प्रधानाचार्य ब्रम्हस्वरुप ने शिक्षक को अवकाश दिया था। इसके बाद भी बीएसए ने अध्यापक को निलंबित कर दिया। शिक्षक संघ ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बीएसए की मनमानी के खिलाफ संघ आंदोलन छेड़ेगा।
अन्य अध्यापकों को क्यों नहीं हुई कार्रवाई
शिक्षकों ने सीडीओ को बताया कि सात दिसंबर को इसी विद्यालय का दोबारा एबीएसए ने निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण में एक सहायक अध्यापक व हेडमास्टर गैरहाजिर मिले थे। उनपर बीएसए ने कार्रवाई क्यों नहीं की।
उपस्थित होने के बाद भी किया अनुपस्थित
निलंबित अध्यापक अवधेश तिवारी तीन व पांच दिसंबर को स्कूल में उपस्थित थे। इसके बाद भी बीएसए ने उनको तीन व पांच दिसंबर को अनुपस्थित दिखा कर नोटिस दी। जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य लिखित में निलंबित शिक्षक के उपस्थित होने का प्रमाण दे रहे है।
- जिस शिक्षक को निलंबित किया गया है वह कभी भी स्कूल नहीं जाते है, अगर वह अवकाश में थे तो प्रधानाचार्य को जानकारी देनी चाहिए थी, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, अगर प्रधानाचार्या की लापरवाही मिली तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। - इंद्रजीत प्रजापति, बेसिक शिक्षा अधिकारी।