अनुपस्थित चार शिक्षकों को नोटिस
महराजगंज: खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने पनियरा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्ष
महराजगंज: खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने पनियरा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चार शिक्षकों को नोटिस भेजा है।
बीईओ यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान धर्मेंद्र कुमार लघु माध्यमिक विद्यालय सतगुरु मुजुरी में 250 नामांकन के सापेक्ष 32 छात्र उपस्थित रहे। जबकि माह नवम्बर में औसतन प्रतिदिन 160 छात्र उपस्थित दिखाए गए हैं। बच्चों द्वारा शिकायत की गई कि दूध खराब मिलता है। विद्यालय पर कनवर्जन कास्ट, खाद्यान्न तथा दूध वितरण का कोई विवरण उपलब्ध नहीं था। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा शिकायत की गई कि प्रधानाध्यापक द्वारा यहां लगा पेड़ निजी कार्य हेतु कटवा लिया गया है। प्राथमिक विद्यालय बैदा मे मनोज कुमार सहायक अध्यापक बिना सूचना के 13 व 14 दिसंबर को अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय मोहददीनपुर मे सहायक अध्यापक श्रद्धानंद यादव बिना सूचना के स्कूल नहीं आए थे, लेकिन उपस्थिति पंजिका पर संयोगी अवकाश चढाया गया था। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीनपुर में एमडीम नहीं बना था। प्राथमिक विद्यालय जंगल जरलहा के सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार यादव अनुपस्थित रहे। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जंगल जरलहा के सहायक अध्यापक नंदकिशोर निराला अनुपस्थित मिले। विद्यालय पर 21 के सापेक्ष एक छात्र उपस्थित पाया गया। सभी अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है तथा एमडीएम न बनवाने वाले प्राध्यापकों कड़ी चेतावनी दी गई है कि भोजन नहीं बना तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।