गोण्डा : साहब, बीएसए पैसा मांगते हैं, डीएम से बोले शिक्षक, शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बीएसए अभद्र भाषा और गाली देते हैं और कहते हैं मै सबसे बड़ा अधिकारी हूं, डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
गोंडा, वरिष्ठ संवाददाता : बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय प्रताप सिंह पर समायोजन और तबादलों के लिए पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने डीएम आशुतोष निरंजन से अपना दर्द बयां किया। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बीएसए अभद्र भाषा और गाली देते हैं और कहते हैं मै सबसे बड़ा अधिकारी हूं। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गत एक सप्ताह से शिक्षकों के स्कूलों में समायोजन और तबादलों को लेकर बीएसए अजय प्रताप सिंह गंभीर आरोपों से घिरे हैं। उन पर समायोजन के नाम पर लाखों रुपये की वसूली, शिक्षकों से गालीगलौज और महिला शिक्षकों से गलत व्यवहार के आरोप है। इसी को लेकर मंगलवार को शिक्षकों ने डीएम का घेराव किया और शिकायतों की लम्बी सूची सौंपी। डीएम ने इसे गंभीरता से लिया है।
बोले मंत्री हटेगा बीएसए: सूबे के कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि बीएसए के बारे में गंभीर शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बीएसए को जिले से हटा दिया जायेगा। वही बीएसए ने आरोपों को खारिज कर दिया है।