इलाहाबाद : शिक्षकों की कमी से जूझते रहे स्कूल, गुजरते साल में प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक (मिडिल)और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर नहीं हो पाई
जासं, इलाहाबाद: गुजरते साल में प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक (मिडिल)और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर नहीं हो पाई। हालांकि गुजरता साल तमाम शिक्षामित्रों के लिए खुशी भरा रहा। जिले में प्राथमिक 3325 व उच्च प्राथमिक स्कूल 1002 हैं। माध्यमिक स्कूलों की बात करें तो 22 राजकीय और 181 सहायता प्राप्त और 825 वित्त विहीन स्कूल हैं।
सरकारी स्कूलों में करीब 3,500 शिक्षक व वित्त विहीन स्कूलों में पांच हजार शिक्षक अध्यापन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की संख्या 2.15 लाख है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की संख्या 10,225 है। प्राथमिक स्कूलों में चार लाख 44 हजार 225 छात्र-छात्रएं अध्यनरत हैं। एक उपलब्धि समाजवादी अभिनव योजना के तहत चाका ब्लाक के दांदूपुर में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर माडल स्कूल खोला जाना रहा। मुख्यमंत्री ने इसका लोकार्पण किया था |