मुरादाबाद : चंदौसी में टेट परीक्षा में शामिल होंगे पांच हजार छात्र-छात्राएं
चंदौसी। उन्नीस दिसंबर को चंदौसी में होने वाली टेट परीक्षा में पांच हजार छात्र- छात्राएं भाग्य आजमाएंगे। इसको लेकर चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को इसी को लेकर एसएम कालेज हेड ने शिक्षकों परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को एसएम कालेज हेड ने टेट परीक्षा के संबंध में बुलाई बैठक में शिक्षकों को बताया कि टेट परीक्षा में पांच हजार बच्चे सहभाग लेंगे। परीक्षा दो पाली में चार केंद्रों पर कराई जाएगी। पहली पाली दस बजे से साढ़े बारह बजे तक और दूसरी पाली ढाई से शाम पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्र एसएम कालेज के अलावा बीएमजी इंटर कालेज, नानक चंद्र इंटर कालेज और चंदौसी इंटर कालेज चंदौसी बनाया गया है।