फिरोजाबाद : बीटीसी प्रशिक्षितों ने बंधक बनाए कर्मचारी, रिक्त पद बढ़ाने की मांग को लेकर पहुंचे प्रशिक्षकों ने बीएसए दफ्तर में ताला डाल दिया।
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: सोमवार को बीएसए दफ्तर में बीटीसी प्रशिक्षितों ने हंगामा काटा। रिक्त पद बढ़ाने की मांग को लेकर पहुंचे प्रशिक्षकों ने बीएसए दफ्तर में ताला डाल दिया। इससे कई कर्मचारी दफ्तर में कैद होकर रह गए। युवक-युवतियां दफ्तर में ही धरने पर बैठ गए। खबर मिलने पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। साढ़े दस बजे शुरू हुआ हंगामा करीब 12 बजे तक चला। बीएसए ने मौके पर पहुंच कर बीटीसी प्रशिक्षितों को समझाया, तब धरना खत्म हुआ।
जिले में बीटीसी प्रशिक्षितों की संख्या करीब दो हजार पर पहुंच गई है। प्राइवेट संस्थाओं में बीटीसी आने के बाद बीटीसी प्रशिक्षित बढ़ते जा रहे हैं। वर्ष 2013 में बीटीसी करने वाले प्रशिक्षु भी अब तक नौकरी नहीं पा सके हैं। इस बार भी विभाग द्वारा फीरोजाबाद में 105 पद आवंटित किए हैं। जबकि युवक-युवतियां पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा को नियुक्ति मिल सके। इस मांग को लेकर युवक-युवतियां सोमवार को बीएसए दफ्तर पहुंच गए। यहां पर इन्होने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। करीब साढ़े दस बजे बीएसए दफ्तर में ताला डाल दिया। इस दौरान दफ्तर में मौजूद कई लिपिक एवं कर्मचारी दफ्तर के अंदर ही कैद होकर रह गए।
इस बीच पहुंचे बीएसए डॉ.सच्चिदानंद यादव ने बीटीसी प्रशिक्षितों को समझाने का प्रयास किया। न मानने पर बीएसए प्रशासन की बैठक में चले गए। बाद में डिप्टी बीएसए तरुण कुमार ने बीटीसी प्रशिक्षितों को समझाने का प्रयास किया, तो कई बार उनकी नोकझोंक भी हुई। आंदोलनकारी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। डिप्टी बीएसए ने गुस्से में यहां तक कह दिया कि कर्मचारियों को बंधक बनाया है। वह आपके खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे। दोपहर पौने 12 बजे करीब बीएसए डॉ. सच्चिदानंद यादव ने पहुंच कर फिर से आंदोलनकारियों से कहा कि रिक्त पदों की संख्या बढ़ाने का मामला शासन के हाथ में है। वह शासन को पत्र भेजेंगे। इसके बाद आंदोलनकारियों ने पौन बजे करीब ताला खोल दिया, लेकिन धरने पर बैठे रहे। दोपहर तीन बजे करीब नगर विधायक मनीष असीजा बीएसए दफ्तर पहुंचे और प्रशिक्षितों व बीएसए से वार्ता की। विधायक ने कहा कि विभाग प्रमोशन पर से स्टे हटाने के लिए प्रयास करे, ताकि इन पदों को भी इसमें शामिल किया जा सके। आंदोलन करने वालों में दिनेश राजा, प्रतीक गुप्ता, आशुतोष ¨सह, दीपक कुशवाहा, अशोक, पंकज कुमार, यतेंद्र ¨सह, नीरज यादव, धीरज, अभिषेक, हिभांशू, पूजा सक्सेना, प्रिया ¨सह, काजल, दीप्ति, दुर्गेश, वीनेश आदि प्रमुख हैं।