हापुड़ : पदोन्नति लेने वाले शिक्षकों के स्कूल पहुंचने का अंतिम दिन बीता
जागरण संवाददाता, हापुड़ : प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्कूल पहुंचकर नियुक्ति पाने का मंगलवार को अंतिम दिन था। इसके बाद स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल सकेगा। जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार करेगा और प्रतिक्षारत शिक्षकों के प्रमोशन किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी कुणाल सिल्कू व बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र गुप्ता की देखरेख में एक सप्ताह पूर्व प्राथमिक विद्यालयों के 118 शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग के दौरान ही करीब 20 शिक्षकों ने मनचाहा स्कूल न मिलने पर पदोन्नति लेने से इन्कार कर दिया था।
जबकि 11 शिक्षकों ने पहले ही पत्र देकर पदोन्नति न लेने की घोषणा कर दी थी। मंगलवार तक कांउस¨लग कराने वाले 87 शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर ज्वाइ¨नग करनी थी। इसके बाद अगर ये शिक्षक स्कूल पहुंचेगें तो इन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं दिया जाएगा। विभाग ने पदोन्नति छोड़ने वाले शिक्षकों के स्थान पर प्रतिक्षारत शिक्षकों की काउंसिलिंग करने की घोषणा की हुई है। प्रतिक्षारत शिक्षकों में इस बात को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है क्योंकि उन्हें कई सालों से प्रमोशन का इंतजार है और प्रमोशन छोड़ने वाले शिक्षकों के कारण उनका इंतजार लंबा होता जा रहा था।
-जिन शिक्षकों ने पदोन्नति छोड़ी होगी, उनके स्थान पर प्रतिक्षारत शिक्षकों को पदोन्नति दे दी जाएगी। फिलहाल सूची तैयार की जाएगी कि कितने शिक्षकों ने वास्तव में पदोन्नति छोड़ी है।
-देवेंद्र गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी, हापुड़।