रायबरेली : शिक्षक की मौत व पुलिस बर्बरता की हो जांच, शैक्षिक संगठनों में खाकी के खिलाफ दिखा उबाल
जागरण संवाददाता, रायबरेली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में हक की लड़ाई लड़ रहे महाराजगंज के शिक्षक रामशीष सिंह की मौत व पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक बरसायी गई लाठियों की जांच करने की शिक्षक संगठनों ने मांग की है। कहा कि तीन दिन बीतने के बाद भी बर्बरता पूर्वक लाठी चलाने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं गई है। शैक्षिक संगठनों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंप लखनऊ पुलिस के खिलाफ जांच कराने की मांग की है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, अजय प्रताप सिंह ने कहा कि महाराजगंज के शिक्षक को इंसाफ दिलाने के लिए हमें एकता का परिचय देना होगा। हक के लिए लड़ रहे शिक्षक की मौत के बाद सरकार उनके परिवारीजन को नौकरी व एक करोड़ रुपए का मुआवजा दें। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कर उन्हें बर्खास्त किया जाए। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरबहादुर सिंह, महामंत्री राघवेंद्र यादव व कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह ने साथी को न्याय दिलाने के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई लडेंगे। सरकार को मृतक शिक्षक की पत्नी को नौकरी और मुआवजा देना ही होगा।