परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
बेसिक शिक्षा परिषदीय छात्र/छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम जिलाधिकारी शमीम अहमद खान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। डायट प्राचार्य अचल मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी ¨सह की उपस्थिति में टीचर्स क्लब द्वारा विकास भवन सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
टीचर्स क्लब द्वारा विभागीय संयोजन में आयोजित कराई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद और विकास खंड प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और जनपद के 90 प्रतिशत से अधिक स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 80 छात्रों का शिक्षण सामग्री, प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मान किया गया। उत्तम कार्य करने पर प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला किशोरी, प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला सुभान, प्राथमिक विद्यालय बनामई, पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिटावली के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी विजयी प्रतिभागियों को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि अध्यापन एक सम्मानित सेवा है आप सभी नवयुवा मेहनत कर जनपद की शिक्षा व्यवस्था बदलने में अपना योगदान दें। अध्यापकों को प्रशासन ने जो भी जिम्मेदारी दी है उस पर उन्होंने अच्छा कार्य किया है, टीचर्स क्लब ने बच्चों की प्रतिभा को एक मंच दिया है। क्लब के सभी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर्स और वर्ष भर क्लब की गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
मेधावी छात्र-छात्राओं व
शिक्षकों का सम्मान
चकरनगर : जवाहर इंटर कॉलेज में पूर्व शिक्षक कमलेश अवस्थी की स्मृति में मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षिकों, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने कहा कि कमलेश अवस्थी शिक्षक होने के साथ-साथ समाजसेवी व प्रधान भी रहे हैं। वे गरीबों असहायों की सेवा करते थे। उन्होंने पूर्व राज्यमंत्री श्रीकृष्ण यादव के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया। ब्लाक प्रमुख महेवा प्रमोद यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि जनवेद ¨सह यादव, जय नारायण तिवारी, प्रधानाचार्य अरुण दुबे, कौशल किशोर पांडेय सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया। संचालन मन्ना बाबू दुबे ने किया संयोजक सुनील अवस्थी, भानु अवस्थी, अनंत अवस्थी ने आभार जताया।