शिक्षक तबादले की सूची जारी करने की मांग
फैजाबाद: बेसिक शिक्षक विभाग में जिले के भीतर होने वाले शिक्षक तबादले की सूची शीघ्र प्रकाशित करने की मांग अब जोर पकड़ रही है। इसी मांग को लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाधिकारी से मिला। शिक्षकों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याएं बताईं। पदाधिकारियों ने कहा कि विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने को है लेकिन विभाग तबादले की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा रहा है। अधिकारी फाइल दबाए बैठे हैं। संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी व महामंत्री चंद्रजीत यादव ने जिलाधिकारी को वह शासनादेश की प्रति भी दी जिसमें शीघ्र जिले के भीतर शिक्षकों का तबादला करने को कहा गया है। इस दौरान भीषण ठंड के मद्देनजर विद्यालय को बंद करने की मांग की।
जिलाधिकारी से मिलने वालों में मंत्री समरजीत ¨सह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, मौजूद रहे।
शिक्षकों से रिकवरी पर भड़का यूनाइटेड टीचर्स संघ
फैजाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वित्त एवं लेखा अधिकारी के शिक्षकों से रिकवरी संबंधित आदेश पर यूनाइटेड टीचर्स संघ भड़क गया है। बैठक कर इसकी ¨नदा की गई। इस दौरान संघ के जिला संयोजक बलबीर ¨सह ने वित्त एवं लेखा अधिकारी को घेरा और इसे तानाशाही रवैया बताया। कहा कि किसी भी सूरत में शिक्षकों से रिकवरी बर्दास्त नहीं की जाएगी। उधर संघ के महामंत्री रवींद्र प्रताप ¨सह ने शिक्षकों तबादले की शीघ्र मांग की। बैठक में जिला संयोजक बलबीर ¨सह, अशोक कुमार यादव, रवीेंद्र प्रताप ¨सह, हरिशंकर पांडेय, राम राज, अर्चना सहित अन्य मौजूद रहीं।