महराजगंज : अनुपस्थित तीन अध्यापकों के निलंबन की संस्तुति, अनुपस्थित तीनों अध्यापकों के विरूद्ध खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन हेतु संस्तुति पत्र बीएसए को भेज दिया ।
जागरण संवाददाता, निचलौल, महराजगंज : खंड शिक्षा अधिकारी निचलौल सीपी गोड़ ने बुधवार को सीमा क्षेत्र स्थित कई प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली कमियां एवं तैनात तीन अध्यापकों के अनुपस्थित मिलने पर उनके निलम्बन की संस्तुति करते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है। 10:50 बजे प्राथमिक विद्यालय कटान टोला पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक बब्बुन यादव अनुपस्थित मिले। मीनू के अनुसार बच्चों में दूध का वितरण नहीं हुआ था तथा पंजीकृत 124 छात्र छात्रओं में 11 बच्चे ही उपस्थित मिले। 11:15 बजे प्राथमिक विद्यालय औरहवां पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी को अध्यापक राजेश कुमार राय अनुपस्थित मिले। पंजीकृत 144 में 35 छात्र ही उपस्थित थे। यहां भी दूध वितरण की व्यवस्था नहीं हुई थी। छात्रों की नगण्य उपस्थिति के बावजूद एमडीएम में फर्जी आंकड़े की जांच में पुष्टि हुई। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गेड़हवां पर तैनात प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार अनुपस्थित मिले। विद्यालय पर ताला बंद मिला तथा एक भी बच्चे उपस्थित नहीं मिले। लेकिन पैरा टीचर अंजली व तैनात दोनों रसोइए उपस्थित मिले। तीनों विद्यालय के निरीक्षण में मिली कमियां एवं अनुपस्थित तीनों अध्यापकों के विरूद्ध खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन हेतु संस्तुति पत्र बीएसए को भेज दिया है।