महराजगंज : मानदेय वृद्धि के लिए अड़े असमायोजित शिक्षामित्र, असमायोजित शिक्षामित्रों के आंदोलन की धार तेज होने लगी
महराजगंज: असमायोजित शिक्षामित्रों के आंदोलन की धार तेज होने लगी है। तीसरे दिन भी मानदेय वृद्धि व समायोजन की मांग को लेकर असमायोजित शिक्षामित्र जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष हक के लिए अनशन पर डटे रहे। इस दौरान शिक्षामित्रों ने सपा के जिलाध्यक्ष यमुना यादव तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी आवाज बुलंदी की।
शिक्षामित्रों ने कहा कि सरकार ने पूर्व में 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन करके शिक्षामित्र के परिवार पर जो उपकार किया है। इसके लिए शिक्षामित्र परिवार सदैव सपा की ऋणी है। उसी अल्प मानदेय 3500 रुपये पर प्राथमिक विद्यालयों में अपनी सेवा दे रहे हें। जिससे इतने अल्पमानदेय में भरत पोषण व बच्चों का पालन पोषण करना असंभव है।
हम असमायोजित शिक्षामित्रों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। जिसके कारण इनमें आक्रोश व्याप्त है। अति शीघ्र इन्हें समायोजित किया जाए।
आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन न होने तक मानदेय 30 हजार रुपये किया जाए। इस दौरान मशालुद्दीन, सुधीर कुमार पांडेय, सुनीता वर्मा, सविता सिंह, कौशिल्या देवी, अन्नपूर्णा देवी, मीना, प्रतिभा, हरिकेश पाठक अवधेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।