लखनऊ : स्कूलों में पढ़ाई का बहिष्कार, माध्यमिक विद्यालयों में नहीं हुई पढ़ाई
-जगन्नाथ साहू इंटर कॉलेज के प्राचार्य पर पुलिसिया कार्रवाई से भड़के शिक्षकों ने किया शिक्षण का बहिष्कार
-माध्यमिक शिक्षक संघ ने की जेई पर कार्रवाई की मांग
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
बिजली बिल के भुगतान को लेकर कहासुनी और उपकेन्द्र पर तोड़फोड़ के आरोप में जेल भेजे गए जगन्नाथ साहू इंटर कॉलेज के प्राचार्य आनंद सिंह के समर्थन में शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया।
एफआईआर दर्ज कराने वाले जेई पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिक्षकों ने शनिवार को शिक्षण कार्य बंद रखा, जिससे माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले तकरीबन 50 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रही। मामला सात हजार रुपये के बिजली बिल के भुगतान का है। कॉलेज पर 7 हजार रुपये का बिल बकाया था, जिसके चलते यहां का कनेक्शन काट दिया गया था। उपकेन्द्र के जेई ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि कनेक्शन काटने के बाद प्रिंसिपल आनंद सिंह छात्रों को लेकर उपकेन्द्र पहुंचे थे और वहां तोड़फोड़ की। इसी एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए श्सुक्रवार को आनंद सिंह की गिरफ्तारी हुई थी।
उधर प्राचार्य का कहना था कि अक्टूबर में बिल जमा किया जा चुका है और नवंबर में बिना बिल दिए कनेक्शन काट दिया गया। बकाया भी केवल 7 हजार रुपये था जबकि लोगों का लाखों रुपये बकाया होता है और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा का कहना था कि बिजली कर्मचारियों ने रिश्वत मांगी थी और जब वह नहीं दी गई तो उन्होंने यह कार्रवाई करवा दी। उन्होंने बताया कि अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की जाएगी।