कुशीनगर : गुणवत्तायुक्त शिक्षा का लेना होगा संकल्प, परिषदीय शिक्षा को और भी गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए डायट में शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ
पडरौना, कुशीनगर: परिषदीय शिक्षा को और भी गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए डायट में शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। पहले चरण में चार ब्लाकों के कुल साठ शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक राम आधार तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। ताकि बच्चों में नेतृत्व का विकास हो और वह इसके जरिये स्वयं का विकास कर सके। हाल के वर्षों में कई शैक्षिक सुधार हुए हैं। प्रशिक्षण के दौरान भारत में विद्यालय प्रमुख की विशेषता, विद्यालय प्रमुख के रूप में स्वयं की शिक्षा, व्यावसायिक विकास की योजना बनाना, आवश्यकता का विश्लेषण करना आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। पहले चरण में प्रशिक्षण के दौरान कसया, हाटा, सुकरौली व दुदही ब्लाक के कुल साठ शिक्षक प्रशिक्षित किए जाएंगें। इस अवसर पर राजेश शुक्ल, महेंद्र सिंह, दुर्गेश यादव, हरींद्र चौरसिया, दिलीप सिंह, ज्ञान सिंह, अमिताभ पटेल, कमलेश्वर गुप्त, धीरज मिश्र, सुभाष यादव, विशाल आदि उपस्थित रहे।