बाराबंकी : स्कूल में छात्राओं से मेहंदी लगवाने पर शिक्षिका सस्पेंड, और दूसरी ओर लापरवाही में बीईओ की रिपोर्ट पर रामअवध बाजपेई पर यह कार्रवाई बीएसए पीएन सिंह ने की
बाराबंकीः बीएसए पीएन सिंह ने शनिवार को दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। पहली शिक्षिका निंदूरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पंडरी के प्राइमरी स्कूल की सहायक अध्यापक नीतू सिंह है। नीतू पर आरोप है कि वह प्रतिदिन स्कूल के समय में छात्राओं से अपने हाथों में मेहंदी लगवाती रहती है।
दूसरे शिक्षक हैदरगढ़ ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल सुबेहा के रामअवध बाजपेई है। बीईओ हैदरगढ़ ने निरीक्षण में पाया कि वहां पर एमडीएम कभी कभार ही बनता है। शासन के निर्देश के बाद भी फल व दूध का वितरण बच्चों में नहीं किया गया।
बीईओ की रिपोर्ट पर रामअवध बाजपेई पर यह कार्रवाई बीएसए पीएन सिंह ने की है।