महराजगंज : बीते सात दिसंबर को लखनऊ में हुए लाठी चार्ज में मृत शिक्षक के परिजनों को हक दिलाने व पुरानी पेंशन योजना बहाली आदि के मुद्दों को लेकर आल टीचर्स, इंप्लाइज वेलफेयर ऐसोसिएशन के बैनर तले डीएम दफ्तर पर गरजे शिक्षक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बीते सात दिसंबर को लखनऊ में हुए लाठी चार्ज में मृत शिक्षक के परिजनों को हक दिलाने व पुरानी पेंशन योजना बहाली आदि के मुद्दों को लेकर आल टीचर्स, इंप्लाइज वेलफेयर ऐसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों के पांच संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। शासन-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की और डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद की। कहा सरकार के दमनात्मक नीति के खिलाफ आंदोलन की धार तेज की जाएगी।
धरने को संबोधित करते हुए ऐसोसिएशन के जिला संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षक की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उनके परिवार को न्याय और पेंशन बहाल कराने के लिए अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। जिला सह संयोजक गोपाल पटेल, सर्वेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारी विरोधी इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा. गिरींद्र नाथ मिश्र ने कहा कि सरकार शिक्षक के हत्यारे अधिकारियों तथा दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करे।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक मोर्चा के अध्यक्ष टीपी सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार हैं, इसे हम लेकर रहेंगे। सह संयोजक फरेंदा उमेश कुमार ने कहा कि हम सभी शिक्षकों को जोड़ने का कार्य करेंगे और एक-एक पेंशन विहीन साथियों को जगाते रहेंगे, जब तक कि पुरानी पेंशन बहाल न हो जाए। जिला संरक्षक श्रवण चौरसिया ने कहा कि शिक्षक साथी को न्याय दिलाने के लिए सभी शिक्षक एकजुट हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री केशव मणि ने कहा कि प्राशिसं शिक्षक हित के लिए किए जा रहे संघर्ष में अटेवा के साथ है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र वर्मा व जिलामंत्री सत्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि अगर मांगों को पूरा करने में सरकार द्वारा हीलाहवाली की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
इस दौरान ब्रजेंद्र पटेल, सतीश कुमार गोयल, राजेंद्र यादव, राजकुमार, धन्नू चौहान, पूरनचंद, राकेश गुप्त, विनय मिश्र, अश्वनी पटेल, अवधेश पटेल, पवन पटेल, केके यादव, शिव प्रताप सिंह, विश्वजीत यादव, वरेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, प्रणव द्विवेदी, नवीन, अनिल कन्नौजिया, रीना सैनी, अर¨वद यादव आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।