कुशीनगर : डीएम का घेराव करेंगे शिक्षक, वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर शुरू हुआ संघर्ष अब मुकाम मिलने के बाद ही होगा समाप्त
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित रवींद्रनगर में हुई।
बैठक के दौरान शिक्षक समस्याओं पर चर्चा कर शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के बहाली की मांग की और इससे जुड़ा मांग-पत्र बीएसए को सौंपा। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर जिले भर के शिक्षक 21 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दिन सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर इसमें प्रतिभाग करेंगे।
वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर शुरू हुआ संघर्ष अब मुकाम मिलने के बाद ही समाप्त होगा। बैठक उपरांत शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पन्ना राम गुप्ता को मांगों से जुड़ा पत्रक सौंपा। 1इसमें एक अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित कराने, स्व.रामअशीष सिंह के मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी कैश लेश इलाज की सुविधा दिए जाने आदि की मांग प्रमुख है। इस मौके पर जिला मंत्री राजकुमार सिंह, अनूप सिंह, संजय सिंह, अर¨वद सिंह पटेल, नीरज श्रीवास्तव, ओमप्रकाश गिरी, राम दिनेश सिंह, राजेश्वर, सुरेश रावत आदि उपस्थित रहे।