न दूध मिलते न फल, खाना मांगने पर
जासं बरेली : बीएसए ने दिव्यांग छात्रों के प्रशिक्षण के लिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सामने बने केंद्र का निरीक्षण किया। छात्रों ने बीएसए को बताया कि केंद्र पर न तो उन्हें फल दिए जाते हैं, न ही दूध मिलता है। दोबारा खाना मांगने पर फटकार मिलती है। छात्रों से बातचीत के बाद बीएसए का पारा चढ़ गया। उन्होंने जिम्मेदारों की जमकर फटकार लगाई। व्यवस्था सुधारने के लिए चेताया। स्पष्ट किया कि अगर स्थिति नहीं बदली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग 76 दिव्यांग छात्रों के लिए जीजीआइसी के सामने अस्थायी प्रशिक्षण केंद्र बनाया है। बुधवार को बीएसए चंदना राम इकबाल यादव के निरीक्षण में व्यवस्थाओं की हकीकत बेपर्दा हो गई। छात्रों की संख्या सीमित मिली, तो केंद्र के हालात की तस्वीर भी सामने आ गई। बीएसए ने भोजन देने वाली एजेंसी को नोटिस जारी किया। छात्रों की उपस्थिति पर वार्डन से स्पष्टीकरण भी मांगा है।
बेसिक शिक्षा विभाग 76 दिव्यांग छात्रों के लिए जीजीआइसी के सामने अस्थायी प्रशिक्षण केंद्र बनाया है। बुधवार को बीएसए चंदना राम इकबाल यादव के निरीक्षण में व्यवस्थाओं की हकीकत बेपर्दा हो गई। छात्रों की संख्या सीमित मिली, तो केंद्र के हालात की तस्वीर भी सामने आ गई। बीएसए ने भोजन देने वाली एजेंसी को नोटिस जारी किया। छात्रों की उपस्थिति पर वार्डन से स्पष्टीकरण भी मांगा है।