लखनऊ : बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर असमंजस बरकरार! यूपी बोर्ड ने गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था जिस पर कुछ ही घंटे बाद रोक लगा दी गई थी।
प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय : यूपी बोर्ड के 2017 के परीक्षा कार्यक्रम पर बुधवार को निर्णायक वार्ता नहीं हो पाई। कार्यक्रम पर विचार-विमर्श करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा निर्वाचन आयोग पहुंचे लेकिन यहां पर कोई निर्णायक वार्ता नहीं हो पाई।
बीते शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक में आयोग ने निर्देश दिए थे कि यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण चुनाव आयोग के साथ विमर्श कर तय किया जाए। यूपी बोर्ड ने गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था जिस पर कुछ ही घंटे बाद रोक लगा दी गई थी। यूपी बोर्ड की सचिव शैल यादव ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी कि 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 6 मार्च तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से 20 मार्च तक कराई जाएंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 15 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 25 कार्यदिवसों में कराई जाएंगी।