महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मुहम्मद यासीन के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को स्थानांतरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शासनादेश में वर्णित व्यवस्था एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जनपद में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों द्वारा कई माह पूर्व आवेदन किया गया था। परंतु जनपद स्तर पर स्थानांतरण आदेश निर्गत नहीं किया गया, जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। यथाशीघ्र जनपद स्तर पर स्थानांतरण आदेश निर्गत किया जाए।
जिला मंत्री केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति जून 2008 में 566 शिक्षकों का किया गया था। आठ वर्षों तक इस जनपद में पदोन्नति नहीं किया गया, जबकि सैकड़ों शिक्षक बिना पदोन्नति पाए आयु पूरी कर सेवानिवृत हो गए। इसके कारण उनके पेंशन में आजीवन आर्थिक नुकसान हो रहा है। जनपद में लगभग 500 प्रधानाध्यापक का पद वर्तमान समय में रिक्त पड़ा है।
इस पद पर पदोन्नति यथाशीघ्र की जाए। इस दौरान अखिलेश मिश्र, राजेश पटेल, संजय जायसवाल, लक्ष्मीनारायण, सतीश यादव, सच्चिदानंद चौधरी, रामजी विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, अनूप कुमार, विनोद कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।