लखनऊ : समय से पहले स्कूल खोला तो रद की जाएगी मान्यता, डीएम के आदेश के बावजूद सुबह जल्दी स्कूल खोलने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
लखनऊ : डीएम के आदेश के बावजूद सुबह जल्दी स्कूल खोलने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीएम सत्येंद्र सिंह ने बीएसए और डीआईओएस को निर्देश दिए हैं कि गुरुवार से उनके आदेश का पालन कराया जाए। ऐसा न करने वाले स्कूलों की मान्यता रद करने के लिए बोर्ड को लिखा जाए।
सर्दी बढ़ने के कारण डीएम ने आदेश दिया था कि बुधवार से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का स्कूल सुबह 9:30 और कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों का स्कूल सुबह 9 बजे खोला जाएगा। डीएम के आदेश के बावजूद बुधवार को स्कूलों ने मनमानी की। सीएमएस, डीपीएस, जयपुरिया, एलपीएस सहित तमाम स्कूल पहले के समय ही खोले गए। डीएम ने बताया कि उन्होंने बीएसए और डीआईओएस को आदेश दिया है कि गुरुवार से स्कूल सुबह 9 और 9:30 बजे खुलने के आदेश का पालन सख्ती से कराया जाए। जो स्कूल आदेश नहीं मानेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।