बैग पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे
गोरखपुर : मध्याह्न भोजन, ड्रेस, किताब, दूध, फल, थाली और गिलास के बाद अब निश्शुल्क बैग। सर्व शिक्षा अ
गोरखपुर : मध्याह्न भोजन, ड्रेस, किताब, दूध, फल, थाली और गिलास के बाद अब निश्शुल्क बैग। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार परिषदीय व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त प्राथमिक छात्रों को बैग भी उपलब्ध कराएगी। शनिवार को महानगर में इसकी शुरुआत भी हो गई। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का बैग पहले से ही ब्लाक संसाधन केंद्रों पर पहुंच गए हैं।
नार्मल परिसर स्थित नगर संसाधन केंद्र में महानगर के तीन हजार छात्रों को बैग दिया गया। बैग प्राप्त करने के बाद छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं था। बैग पर लगे प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो को वह बड़ी ही उत्सुकता से देख रहे थे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजली यादव ने महात्मा गांधी इंटर कालेज, मारवाड़ इंटर कालेज, एडी राजकीय कन्या इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय आस्करगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीएसी बिछिया, प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय रावतपाठशाला के छात्रों को बैग प्रदान किया। प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर के छात्रों ने रंगारंग मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक विवेक जायसवाल, लेखाधिकारी एसएस श्रीवास्तव, नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्माचारी शर्मा, सपा के जिलाध्यक्ष रजनीश यादव, नगीना साहनी, अवधेश यादव, मनुरोजन यादव, राघवेंद्र तिवारी राजू, संजय सिंह, संजय पहलवान आदि गणमान्य लोग व शिक्षकगण मौजूद थे