महराजगंज : आकर्षण का केंद्र बना स्कूली बच्चों का माडल, मेले का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेन्द्र कुमार पाल ने किया, अजय ने जीती ट्राई साइकिल रेस
जागरण संवाददाता, मिठौराबाजार, महराजगंज: मिठौरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिन्दुरियां के परिसर में मंगलवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए माडल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे । सौर ऊर्जा, पर्यावरण सुरक्षा व भूमि संरक्षण के उपायों को बच्चों ने अपने माडल के रूप मे प्रदर्शित कर अपनी छिपी हुई प्रतिभा से लोगों को अवगत कराया। ब्लाक स्तरीय विज्ञान व गणित मेले में मिठौरा ब्लाक के दर्जनों पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
मेले का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेन्द्र कुमार पाल ने किया। मेला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नदुआ के माडल को प्रथम स्थान, पिपरा सोनाड़ी को द्वितीय व जगदौर को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह मेले में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदौर की छात्र आराधना विश्वकर्मा को प्रथम, पिपरा सोनाड़ी के चन्द्र किशोर को द्वितीय व मिठौरा की मनीषा निषाद को तृतीय स्थान मिला। इस मेले में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा, नदुआ, परसामीर, हरदी, जगदौर, पिपरा सोनाड़ी व सिंहपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बीईओ धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकलती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ सह समन्वयक रामचरन, रविन्द्र सिंह, अभय कुमार दुबे, नरसिंह गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद, विनोद कुमार, डा. गिरीन्द्र नाथ मिश्र, इन्द्रजीत यादव, शैलेष शर्मा, महाजन गुप्ता, हेमन्त कुमार, राजेश, संजय पटेल, दिलीप विश्वकर्मा, बैजनाथ प्रसाद आदि शिक्षक मौजूद रहे।
जागरण संवाददाता, मिठौराबाजार, महराजगंज: मिठौरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिन्दुरियां के परिसर में मंगलवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए माडल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे । सौर ऊर्जा, पर्यावरण सुरक्षा व भूमि संरक्षण के उपायों को बच्चों ने अपने माडल के रूप मे प्रदर्शित कर अपनी छिपी हुई प्रतिभा से लोगों को अवगत कराया। ब्लाक स्तरीय विज्ञान व गणित मेले में मिठौरा ब्लाक के दर्जनों पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। मेले का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेन्द्र कुमार पाल ने किया। मेला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नदुआ के माडल को प्रथम स्थान, पिपरा सोनाड़ी को द्वितीय व जगदौर को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह मेले में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदौर की छात्र आराधना विश्वकर्मा को प्रथम, पिपरा सोनाड़ी के चन्द्र किशोर को द्वितीय व मिठौरा की मनीषा निषाद को तृतीय स्थान मिला। इस मेले में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा, नदुआ, परसामीर, हरदी, जगदौर, पिपरा सोनाड़ी व सिंहपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बीईओ धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकलती है। 1इस अवसर पर वरिष्ठ सह समन्वयक रामचरन, रविन्द्र सिंह, अभय कुमार दुबे, नरसिंह गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद, विनोद कुमार, डा. गिरीन्द्र नाथ मिश्र, इन्द्रजीत यादव, शैलेष शर्मा, महाजन गुप्ता, हेमन्त कुमार, राजेश, संजय पटेल, दिलीप विश्वकर्मा, बैजनाथ प्रसाद आदि शिक्षक मौजूद रहे।विज्ञान माडल का निरीक्षण करते खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य।
जागरणमहराजगंज : विश्व विकलांग दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित ट्राई साइकिल रेस अजय कुमार ने जीत ली। मो. सेराज को द्वितीय व हेमलता यादव को तृतीय स्थान मिला। चित्रकला प्रतियोगिता में पंकज कुमार जायसवाल को प्रथम, सोनम पटेल को द्वितीय व दीनानाथ को तृतीय स्थान मिला। गायन प्रतियोगिता में रफीक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कुर्सी रेस व नृत्य प्रतियोगिता में 61 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि व सीडीओ राम नेवास ने प्रथम, द्वितीय व तूतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि व जिला विद्यालय निरीक्षक के सी भारती ने 52 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया। वित्त एवं लेखाधिकारी दुर्गेश यादव ने कहा कि स्थान न हासिल कर पाने वाले प्रतिभागियों को निराश नहीं होना चाहिए। खेल के दौरान हुई चूक को सुधारते हुए अभ्यास जारी रखें। इससे अगले वर्ष आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सफलता मिल जाएगी। इस अवसर पर अभिभावक, शिक्षक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रियाजुद्दीन अंसारी ने किया।कुर्सी प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे।