मुरादाबाद : चंदौसी में कस्तूरबा की छात्राओं के बिस्तर गंदे,वार्डन गैरहाजिर
चन्दौसी। सर्दी के दिनों में कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में रह रही छात्राओं के रहन सहन को देखने के लिए शुक्रवार को एसडीएम औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां एसडीएम को वार्डन अनुपस्थित मिली। इतना ही नहीं जांच में उन्होंने छात्राओं के बिस्तर भी गंदे मिले।
शुक्रवार को एसडीएम अमित कुमार आटा गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें वार्डन पूजा पाण्डेय अनुपस्थित मिली। इसके बाद एसडीएम ने स्टॉक रजिस्टर चेक किया, जिसमें भी गड़बड़ी मिली। दो दो तख्तों को मिलाकर पांच पांच छात्राओं को सुलाया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद कहा कि अब एक बैड पर दो- दो छात्राएं सुलाई जाए, इसके बाद साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए।