महराजगंज : कार्यमुक्त करने की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ढुलमुल रवैया के कारण कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में
जागरण संवाददाता, महराजगंज: कार्यमुक्त करने की मांग को लेकर अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान शिक्षक अरुण पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए शासन ने विभिन्न जनपदों के परिषदीय अध्यापकों का वर्ष 2016 में अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया है। परंतु अभी तक हमारे जनपद से शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। अन्य जनपदों बलरामपुर, कुशीनगर, गाजीपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर आदि में शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन महराजगंज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ढुलमुल रवैया के कारण कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्वाचन आयोग को शिक्षकों की सूची भेजने का हवाला देकर कार्यमुक्त करने से बच रहे हैं और शासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया जाए। इस अवसर पर विजय कुमार पाठक, सतीश कुमार सिंह, अजय वर्मा, संजय कुमार, महकार सिंह, बृजभूषण सिंह, जितेंद्र कुमार, राधे कुमार आदि उपस्थित रहे।
📌 महराजगंज : कार्यमुक्त करने की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ढुलमुल रवैया के कारण कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/12/blog-post_690.html