महराजगंज : रसोइया चयन फार्म निकालने पर आक्रोश, रसोइयों के नवीनीकरण का फार्म निकालकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हमारे साथ अन्याय किया
जागरण संवाददाता, महराजगंज: अखिल भारतीय रसोइया महासंघ के सदस्यों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रसोइया चयन फार्म निकालकर चयन प्रक्रिया शुरू करने पर विरोध जताया है। महासंघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर चयन प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा के नेतृत्व रसोइया संघ के पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि रसोइयों के नवीनीकरण का फार्म निकालकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हमारे साथ अन्याय किया है । महासंघ इसकी घोर निंदा करता है। इस अन्याय के खिलाफ प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। रसोइया महासंघ की जिलाध्यक्ष ¨वदू देवी ने कहा कि बीएसए, प्रधान और प्रधानाध्यापक आपस में मिलकर रसोइयों को निकालने के फिराक में हैं। यदि फार्म वापस नहीं लिया गया तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। संतोष गौतम ने कहा कि रसोइयों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर सरस्वती देवी, छोटेलाल, सुरेश ,मंजू रौनियार, निर्मला, बरसाती, संगीता, संभावती, संतराजी, शकुंतला, ऊषा, निशा, सोनमति, रीता, रेशमा, सुनीता, अंजना, कौशिल्या, सरिता, छोटेलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।जागरण
📌 महराजगंज : रसोइया चयन फार्म निकालने पर आक्रोश, रसोइयों के नवीनीकरण का फार्म निकालकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हमारे साथ अन्याय किया
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/12/blog-post_728.html