इलाहाबाद : चयन बोर्ड ने संशोधित किया पीजीटी हिन्दी का रिजल्ट
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने एडेड कॉलेजों की प्रवक्ता हिन्दी 2013 भर्ती का संशोधित परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। बालक वर्ग में 119 और बालिका वर्ग में 15 कुल 134 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयन बोर्ड ने पीजीटी हिन्दी के 146 बालक और 17 बालिका वर्ग के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।
लेकिन समायोजन के बाद पदों की संख्या कम हो गई। इसके लिए तकरीबन 44 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। 15 फरवरी 2015 को लिखित परीक्षा कराई गई और तीन महीने पहले साक्षात्कार हुए। 23 नवंबर को रिजल्ट जारी होने के बाद कई अभ्यर्थियों ने बीएड का भारांक नहीं जोड़ने, कॉलेज आवंटन में मेरिट की अनदेखी आदि की आपत्तियां दी थी।
अधिक आपत्तियां मिलने पर चयन बोर्ड ने पूरे रिजल्ट को संशोधित कर दिया। इससे काफी बदलाव हुआ है। उदाहरण के तौर पर 23 नवंबर के रिजल्ट में डॉ. कपिलदेव शर्मा मेरिट में 53वें स्थान पर थे तो संशोधित रिजल्ट में उनका नाम 25वें स्थान पर है। इसी प्रकार अन्य अभ्यर्थियों के परिणाम में भी बदलाव हुआ है।