विज्ञान मेला : करियापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय अव्वल
भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का विज्ञान मेला आयोजित हुआ। नगर पालिका परिषद पुखरायां सभागार में अमरौधा के विद्यालयों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौर परिसर में मलासा ब्लाक के विद्यालयों के उच्च प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। डायट प्राचार्य बालेंदु भूषण ने माडलों का निरीक्षण कर उत्कृष्ट माडलों का चयन किया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय करियापुर का माडल अव्वल रहा।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के विज्ञान मेले में उच्च प्राथमिक विद्यालय गानाहा को द्वितीय तथा अमिलिया विद्यालय के बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनियापुर की अंबिका प्रथम, पिलखनी का सत्यम द्वितीय तथा मूसानगर की आफरीन तृतीय स्थान पर रही। क्विज प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर की रिमसा बेगम प्रथम, पिपरी की काजल यादव द्वितीय व कुसरजापुर की मोहिनी पाल तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में कुसरजापुर की नाजिया अव्वल रही। अमरौधा की आरती को दूसरा व मांचा की अनामिका को तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार मलासा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौर में स्थित विज्ञान मेले में भी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माडलों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक सुमित्रा शर्मा, सर्व सम्मान शिक्षा अभियान के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी दिगंबरनाथ तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी राजनारायण कुशवाहा, सुनील यादव, जयपाल ¨सह यादव, देशराज ¨सह, मो. नसीम, नीरज गुप्ता, संजय सचान आदि मौजूद रहे।