इलाहाबाद : मृत साथी के परिजनों को एक दिन का वेतन देंगे शिक्षक
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । लखनऊ में लाठीचार्ज के कारण शिक्षक राम आशीष सिंह की मौत के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी, प्रदेश मंत्री डॉ. अरुण कुमार चौबे, जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ला, जिला मंत्री डॉ. देवीशरण त्रिपाठी समेत नौ पदाधिकारियों ने अपना एक-एक दिन का वेतन मृत शिक्षक के परिवार को देने का निर्णय लिया है।
साथ ही दूसरे शिक्षकों से भी एक दिन का वेतन राम आशीष सिंह के परिवार को देने की अपील की है। संगठन ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, मृतक शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपए सहायता देने, शिक्षक की पत्नी को शिक्षक पद पर नौकरी देने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राकेश कुमार शुक्ल, महेन्द्र जैन, राम विजय सिंह, अंजनी कुशवाहा, वीरेन्द्र सिंह, स्वतंत्र कुमार, उदयभान यादव, संजीव भारतीय आदि शामिल थे।
प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने भी सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर मृतक राम आशीष सिंह के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद देने समेत अन्य मांग की है। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ और वित्तविहीन शिक्षक संघ बागी गुट ने घटना की निंदा की है।