मथुरा : परिषदीय विद्यालयों के गणित के शिक्षकों को पढ़ाने की नवीनतम विधियों से दक्ष कराने के लिए यहां तीस जिलों के गणित शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाने की तैयारी
जागरण संवाददाता, मथुरा: परिषदीय विद्यालयों के गणित के शिक्षकों को पढ़ाने की नवीनतम विधियों से दक्ष कराने के लिए यहां तीस जिलों के गणित शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाने की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए डायट पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षा 6 से 8 तक के गणित विषय से संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा पर होना है। यह प्रशिक्षण प्रथम चरण में 20 से 23 दिसंबर और दूसरे चरण में 26 से 29 दिसंबर तक चलेगा। प्रत्येक जिले से चार शिक्षक इस ट्रे¨नग में प्रतिभाग करेंगे। डायट प्राचार्य डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि दो चरणों में होने वाली यह ट्रे¨नग के प्रत्येक चरण में 15-15 जिले शामिल किए हैं।
20 से 23 दिसंबर प्रथम चरण के जिले
बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, जालौन, फरुखाबाद, हटावा, औरेया, झांसी, शामली व हापुड़।
26 से 29 दिसंबर दूसरा चरण के जिले
आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फीरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर।