मथुरा : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने किया शैक्षिक भ्रमण, चकलेश्वर सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के बीटीसी प्रशिक्षुओं के दल ने कई धार्मिक व पौराणिक स्थलों का भ्रमण कर वहां के बारे में जानकारी की
मथुरा। चकलेश्वर सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के बीटीसी प्रशिक्षुओं के दल ने कई धार्मिक व पौराणिक स्थलों का भ्रमण कर वहां के बारे में जानकारी की। इस दौरान सभी ने उत्साहपूर्वक जानकारी ली।
विगत दिनों भरतपुर रोड पर गांव धनगांव स्थित चकलेश्वर सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के बीटीसी प्रशिक्षुओं के दल ने गोकुल, महावन और रमणरेती के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया और उनका विरासती महत्व जाना। भ्रमण दल का नेतृत्व संस्थान संचालक ठा. अशोक सिंह चकलेश्वर, प्राचार्य डा. एसके शर्मा ने किया। भ्रमण में बीटीसी प्रभारी प्रमोद शर्मा, डा. विनोद कुमार, मनोज सारस्वत, पिंकी सिंह, वरूण शर्मा के अलावा आदि शामिल थे।