पेंशन उपहार नहीं, शिक्षकों का अधिकार
मऊ : पेंशन शिक्षकों के लिए उपहार या भीख नहीं, उनका अधिकार है, और हम इसे लेकर रहेंगे। शिक्षक साथी
मऊ : पेंशन शिक्षकों के लिए उपहार या भीख नहीं, उनका अधिकार है, और हम इसे लेकर रहेंगे। शिक्षक साथी डॉ. रामाशीष का बलिदान किसी भी हालत में व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। यह बातें विधान परिषद सदस्य शिक्षक नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने। वे रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस समारोह में शिक्षक एकता पर बल देते हुए उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए संघर्ष की हुंकार भरी गई तो साथ ही 250 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि ने जोर देकर कहा कि हमें शिक्षा को बाजारीकरण से बचाना होगा। इसके लिए सभी को एकजुट होकर संगठन के दिशा-निर्देशों का पालन भी करना चाहिए। उन्होंने बताया कि संघ के प्रयासों से मृत शिक्षक साथी स्व. ¨सह के आश्रित परिजन की नियुक्ति 13 दिसंबर को ही करा दी गई है। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री इंद्रासन ¨सह , पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद मिश्र ,गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. संजयन त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह का शुभारंभ डीएवी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया। अतिथियों का स्वागत भी डीएवी के प्रधानाचार्य देवभाष्कर तिवारी ने तथा अध्यक्षता व संचालन संघ के जिलाध्यक्ष जयनारायण द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर कृष्णानंद ¨सह, रामलखन यादव, रामानंद यादव, ऋषिकेश पांडेय, शशिकांत पांडेय, धनंजय ¨सह, संजय यादव, दीनदयाल राय, अजय तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्र, शरद पांडेय, सर्वेश दुबे, अमरनाथ मिश्र, वीके श्रीवास्तव, संजय ¨सह, मृत्युंजय तिवारी, हरिनाथ ¨सह, प्रमोद ¨सह, विवेक शुक्ला, नित्या राय, कंचनलता पांडेय, प्रसूनलता, अर्चना आदि उपस्थित थीं।