बाराबंकी : प्रधान ने बच्चों को वितरित किए थाली व गिलास, छात्रों को संबोधित करते हुए अतीकुर्रहमान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फल एवं दूध वितरण के पश्चात अच्छी उपस्थिति वाले बच्चों को थाली गिलास वितरण कर शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति पैदा की
मसौली बाराबंकी। विकास खंड हरख के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमदहा में ग्राम प्रधान साहब शरन मौर्य ने स्कूली बच्चों को थाली और गिलास वितरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सराहना की।
छात्रों को संबोधित करते हुए अतीकुर्रहमान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फल एवं दूध वितरण के पश्चात अच्छी उपस्थिति वाले बच्चों को थाली गिलास वितरण कर शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति पैदा की है। इससे जहां एक तरफ बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है वहीं दूसरी तरफ बच्चों मेंं शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ रही है। इस कार्यक्रम में उमेश कुमार वर्मा, शशि वर्मा, पदमिनी वर्मा तथा पूर्णिमा वर्मा, अवधेश कुमार सहित विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वृजनन्दन व लाल चन्द तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...